BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA
लगातार बढ़ रहे प्रदूषण के कारण अब दिल्ली के साथ-साथ पंजाब में भी प्रदूषण ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। पंजाब के सीएम भगवंत मान ने पंजाब में बिना मास्क के घर से निकलने पर पाबंदी लगा दी है। राजधानी दिल्ली के साथ-साथ पंजाब में भी प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. पंजाब में कई शहरों के बढ़ रहे प्रदूषण के स्तर को देखते हुए राज्य की भगवंत मान सरकार ने एडवाइजरी की जारी है. राज्य सरकार ने एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों को मास्क पहनने की सलाह दी है. साथ ही सरकार ने 9 अन्य निर्देश भी आमजन के लिए जारी किए हैं.
पंजाब सरकार की एडवाइजरी
सरकार ने लोगों से आग्रह किया है कि वो घर से बिना मास्क लगाए न निकलें. साथ ही इस प्रदूषण से कैसे किसी व्यक्ति को नुकसान हो सकता है और परहेज कैसे किया जाए इसे लेकर भी एडवाइजरी में जानकारी दी गई है. एडवाइजरी में कहा गया है कि सभी पर जोखिम बना हुआ है लेकिन कुछ लोग ज्यादा कमजोर हैं, जिनमें छोटे बच्चे, बुजुर्ग, शुगर व दिल की बीमारियों तथा दमा के रोगी शामिल हैं. ये सभी अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें. एडवाइजरी में सुबह की सैर से बचने की सलाह दी गई है