भ्रष्टाचार मुक्त पंजाब बनाने की जालंधर विजीलैंस टीम ने उठाई क़सम

BURNING NEWS RAJESH SHARMA 

पंजाब को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए जारी सरकार के निर्देशानुसार विजीलैंस ब्यूरो पंजाब की तरफ से लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से ऑसर्वेंस ऑफ विजीलैंस अवेयरनेस वीक-2023 शुरू किया गया।

भ्रष्टाचार का विरोध करो, देश के प्रति वचनबद्ध रहो थीम के तहत आयोजित इस अवेयरनैस वीक में आज विजीलैंस ब्यूरो जालंधर रेंज द्वारा शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।
जिसमें भ्रष्टाचार मुक्त समाज देने के लिए विजीलैंस ब्यूरो यूनिट जालंधर तथा विजीलैंस ब्यूरो रेंज जालंधर के सभी अधिकारी और कर्मचारियों ने शपथ ली।
इसके अतिरिक्त विजीलैंस ब्यूरो, रेंज जालंधर द्वारा सोशल मीडिया के ज़रिए वीडियो कान्फ्रैसिंग में शपथ ग्रहण समारोह भी आयोजित किया जिसमें खालसा कॉलेज फॉर वूमैन जालंधऱ की प्रिंसीपल डा. परमिन्द्र कौर, ट्रनिटी कॉलेज जालंधऱ के प्रिंसीपल अजय पराशर, जालंधर पब्लिक स्कूल की प्रिंसीपल श्रीमती सुरिन्द्र कौर, सेंट सोल्ज़र डिवाईन पब्लिक स्कूल जालंधर के प्रिंसीपल श्री मुनीष अरोड़ा, यूनाइटिड क्रिश्चियन स्कूल ऑफ नर्सिंग जालंधर की डायरेक्टर कामना जौहल के सहयोग से सभी स्कूल कॉलेज के प्रोफैसर, लैक्चर्रार, अध्यापिकों और विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया तथा समाज में भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने के लिए शपथ ली गई।
इस शपथ ग्रहण समारोह के आयोजन में बाबा जीवन जी वैलफेयर यूथ क्लब के प्रधान और समाज सेवी कीर्ति कांत कल्याण ने अहम भूमिका निभाई।
इसके अतिरिक्त विजीलेंस ब्यूरो यूनिट जालंधर की तरफ से आज सुबह कैंट बोर्ड सीनीयर सैकेंडरी स्कूल भीम रोड़, जालंधर कैंट में सैमीनार आयोजित किया गया।
सैमीनार में स्कूल के प्रिंसीपल राजीव सेखड़ी स्कूल स्टाफ व स्टूडैंट उपस्थित रहे। सैमीनार में भ्रष्टाचार बढ़ने के कारणों के बारे में चर्चा की गई और विजीलैंस ब्यूरो की कार्यशैली के बारे में जागरूक किया गया।
इसके अतिरिक्त भ्रष्टाचार पर नकेल कसने तथा विजीलैंस ब्यूरो के सहयोग देने के लिए अपील की गई और पम्फलेट भी बांटे गए।