BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA
अफगानिस्तान अबतक बीते शनिवार को आए भूकंप से उबर नहीं पाया था. इस भूकंप में अफगान के चार हजार से ज्यादा लोग मारे गए हैं. इसके अलावा हजारों घर जमींदोज हो चुके हैं. वहां अभी भी राहत और बचाव का कार्य जारी है. आज सुबह एक बार फिर अफगानिस्तान भूकंप के झटकों से दहल गया. इस बार आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.1 मापी गई है.
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, अफगानिस्तान के अलावा भूकंप के झटके तुर्कमेनिस्तान और ईरान के बॉर्डर पर भी लगे हैं. भूकंप के झटकों की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.1 मापी गई है. यह भूकंप बुधवार सुबह 6:11:56 बजे आया था. इसका केंद्र जमीन के अंदर 10 किलोमीटर गहराई में था.