करोड़ पति बनना है तो बन जाए हलवाई-जालंधर में हलवाई ने बनाई करोड़ों की जायदाद

BURNING NEWS RAJESH SHARMA 

जालंधर के एक हलवाई पर ड्रग्स (चिट्टा) और हेरोइन बेचने का आरोप है, इसके खिलाफ पिछले कई सालों से कई शिकायतें और इंक्वायरी पैंडिग है। आरोप है कि इस हलवाई ने थोड़े ही दिनों में ड्रग्स बेचकर करोड़ों रुपए कमाए और जालंधर में करोड़ों रुपए की प्रापर्टी बनाई।

इस हलवाई ने हाल ही में जालंधर में नकोदर रोड औऱ सबसे महंगी हो रही 66 फुटी रोड पर करोड़ों रुपए की संपत्ति खरीदी है। इसकी शिकायत पंजाब के डीजीपी गौरव यादव, जालंधर के डीसी विशेष सारंगल और पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चाहल से की गई है।

पंजाब के डीजीपी गौरव यादव से की गई शिकायत के मुताबिक जालंधर के इस हलवाई की शहर के पाश इलाक़े में दुकान है ओर उसकी दुकान के काग़ज़ात भी ग़लत ढंग से बनाने के बाद उसकी रजिस्टरी करवाई गई है।  शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि पहले इस हलवाई के पास एक छोटी सी दुकान थी, लेकिन ड्रग्स के धंधे से उक्त हलवाई ने करोड़ों रुपए कमाए और दुकान को बड़ी कर ली।
यही नहीं, उक्त हलवाई के खिलाफ डीसी जालंधर ओर जीएसटी विभाग से भी शिकायत की गई है। डीसी को दिए शिकायत में कहा गया है कि उक्त हलवाई की संपत्तियों की जांच करवाई जाए। साथ ही शिकायतकर्ता ने आरटीआई के माध्यम से उक्त हलवाई की सभी संपत्तियों का ब्यौरा राजस्व विभाग से मांगा है।

डीजीपी गौरव यादव के दफ्तर में भी आरटीआई के माध्यम से जानकारी मांगी गई है। सूत्रों के अनुसार जालंधर के रिटायर्ड पुलिस अधिकारी ने उक्त हलवाई की जांच शुरू की, लेकिन इसी दौरान वे रिटायर हो गए, जिससे जांच आगे नहीं बढ़ सकी। अगर जांच आगे किसी अफसर को दी गई है, तो उसकी जानकारी मुहैया करवाई जाए। उक्त हलवाई की पिछले कई सालों से पुलिस में शिकायत हो रही है।

जालंधर के इस हलवाई की शिकायत जिले के उच्च अधिकारियों से कई बार की गई है, लेकिन हर बार अधिकारी फाइलें दबा देते हैं। आरोप है कि हलवाई के साथ मिलकर कुछ पुलिस अधिकारी ड्रग्स का धंधा करते हैं। उक्त हलवाई की कई शिकायतें जालंधर के पुलिस अधिकारियों के पास लंबित है।