BURNING NEWS RAJESH SHARMA
जालंधर में नगर निगम ओर इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट को लाखों का चूना लगाकर अपनी दुकान को बड़ा कर लिया है, जबकि गुरू राम दास स्वीट शाप में जो दुकाने कुछ समय पहले ख़रीदी थी उन दुकानों को भी स्वीट शाप के साथ जोड़ लिया है। जालंधर के भगत सिंह चौक के नज़दीक बनी राम दास स्वीट शाप की दुकान पहले छोटी थी पर उसके साथ अब तीन अन्य दुकाने ख़रीदने के बाद उन दुकानों के ना नक़्शे ना बनाएँ ना सीएलयू। बिना किसी परमिशन सरकार को मोटा रगड़ा लगाकर स्वीट शाप मालिक ने अपनी ऊँची पहुँच काँ रुतबा दिखा नाजायज दुकानों को जायज़ बना लिया है। इतना ही नहीं दुकानों के ऊपर दूसरी मंज़िल भी बना ली गई। हैरानी की बात है कि छोटी मोटी दुकानों पर डिच चलाने वाली नगर निगम ओर इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट इस दुकान की तरफ़ ध्यान नहीं दे रही। गुरू राम दास स्वीट शाप के खिलाफ एक शिकायत भी दर्ज हुई है जिसमें दुकान की पूरी बिल्डिंग नाजायज होने की शिकायत दी है। अब देखना है कि सरकारी बाबू इस बिल्डिंग को कब ध्वस्त करते है?