BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA
जालंधर के आदमपुर के गांव चौंमो से बड़ी खबर सामने आई है। जहां सरेआम भारी मात्रा में 500-500 रुपए में गाय का मास बिक रहा है। इस मामले को लेकर जब आदमपुर गौशाला के कर्मी मीडिया को लेकर गांव में पहुंचे तो वहां पर पाया गया कि लोग घरों में गाय का मास बना रहे थे। जब गांव में महिला से पूछताछ की गई कि वह कहां से खरीद कर लेकर आते है तो उन्होंने इस मामले में किसी का नाम बताने से गुरेज किया। जिसके बाद गौशाला के कर्मी भड़क गए और उन्होंने घटना संबंधी पुलिस को सूचित किया।
उन्होंने कहा कि इन लोगों ने गांव चौंमो का बुरा हाल किया हुआ है। जहां सरेआम गाय का मास पकाया जा रहा है। सख्ती से पूछताछ में पता चला कि गांव में 500-500 रुपए में गाय का मास मिलता है। वहीं जिस घर में गाय का मास पकाते हुए लोगों को पकड़ा तो पता चला कि वह यहां पर किराये पर रहते है। कहा जा रहा है कि गांव में देर रात गाय की हत्या कर उसका मास पकाया गया। जिसके बाद एक व्यक्ति से सख्ती में पूछताछ भी की गई। लेकिन वह कुछ भी बताने को तैयार नहीं था। इस मामले में गौशला के कर्मियों में काफी रोष पाया गया और उन्होंने घटना को लेकर स्थानीय एसएचओ को जानकारी दी।