BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA
लोकसभा सदस्य सुशील कुमार रिंकू, पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चाहल, डीसीपी जगमोहन सिंह,एडीसीपी आदित्य कुमार ने मंगलवार को लेदर कांप्लेक्स में बन रही नई पुलिस चौकी का बिल्डिंग के निर्माण कार्य का जायजा लिया। सांसद सुशील कुमार रिंकू ने कहा कि इस बिल्डिंग का निर्माण कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है और जल्द ही यह निर्धारित समय के अंदर-अंदर पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि लेदर कंपलेक्स इंडस्ट्री की लंबे समय से यह मांग थी कि यहां पर एक पुलिस चौकी स्थापित की जाए क्योंकि कई बार देखने में आया था कि शरारती तत्व यहां से निकलने वाले श्रमिकों के साथ लूट व मारपीट जैसी वारदातें करते हैं। इसलिए यहां पर श्रमिकों को आदमियों की सुरक्षा के लिए पुलिसों की की मांग उद्यमियों की तरफ से की जा रही थी जिसे पूरा करते हुए जहां पुलिस चौकी का निर्माण शुरू करवाया गया है।
सांसद ने बताया कि उन्होंने लोकसभा उपचुनाव के दौरान लेदर इंडस्ट्री से यहां पुलिस चौकी स्थापित करवाने का वायदा किया था जिसे पूरा करते हुए यह प्रोजेक्ट शुरू करवाया गया है। उन्होंने कहा कि वह खुद पूरे प्रोजेक्ट की निगरानी कर रहे हैं ताकि यह कम समय पर मुकम्मल हो जाए।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगवाई में पंजाब सरकार उद्यमियों को कारोबार के लिए सुरक्षित माहौल प्रदान करने के लिए वचनबद्ध है, जिसके तहत पंजाब में लगातार कई ठोस कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि इसी तरह उद्योग व कारोबार को बढ़ावा देने के लिए इन्वेस्ट पंजाब जैसी कई पहलकदमियां की गई हैं। पंजाब में इन्वेस्टमेंट प्रमोशन के लिए भी ठोस कदम उठाए गए हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा उद्योग पंजाब में आकर इन्वेस्ट करें।
उन्होंने अधिकारियों को रेगुलर इस कामकाज का निरीक्षण करने की निर्देश दिए ताकि इसमें किसी भी तरह की देरी न हो। सांसद ने कहा कि यहां पुलिस चौकी बनने से लैदर काम्पलेक्स में स्थापित इंडस्ट्री को और बेहतर और सुरक्षित माहौल मिलेगा, साथ ही यहां काम करने वाले हजारों कामगारों को भी सुरक्षा मिलेगी।
उन्होंने कहा कि जालंधर लैदर इंडस्ट्री के लिए मशहूर है, जहां बड़े स्तर पर इकाईयां लैदर से विभिन्न उत्पाद बनाकर देश-विदेश में भेजती हैं। उन्होंने कहा कि जालंधर की इंडस्ट्री को और मजबूत करने के लिए सरकार भी कई तरह के कदम उठा रही है और उद्यमियों को लंबित मांगों पर काम किया जा रहा है।