BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA
हिमाचल में भारी तबाही होने के बाद मंडी आई आई टी के डायरेक्टर ने साफ़ कहा कि हिमाचल में कुदरती आफ़त आने का कारण मांस खाना है। उन्होंने कहा कि हम बेक़सूर जानवरों को काटकर खा रहे हैं वो भी ज़िंदगी जीने आए है जिन्हें हम खाकर पाप के भागीदार बन रहे है। हमें मांस नहीं खाना चाहिए, इतना ही नहीं उन्होंने वहा छात्रों के मांस ना खाने के लिए क़सम भी खिलाई। हालाँकि उनके इस बयान से कईयों को बेतुके बयान लगे पर कईयो ने उनके बयानों की खूब तारीफ़ की।