NHS अस्पताल में मरीज़ों के इस रोग का भी होगा 21 तारीख़ से इलाज

BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA 

पिछले लंबे समय से जालंधर के सबसे बढ़े अस्पताल NHS में अब मरीज़ों को एक ओर सुविधा मिलने जा रही है, जो अस्पताल के मशहूर डाक्टर शुभांग अग्रवाल की पत्नी के द्वारा अस्पताल में लोगों के दाँतों की आने वाली समस्याओं का छुटकारा होगा। एनएचएस अस्पताल कपूरथला रोड जालंधर को यह बताते हुएबेहद खुशी हो रही है कि एनएचएस अस्पताल में दांतो के रोगो का विभाग 21 अगस्त से शुरू हो रहा है| इस अवसर परएनएचएस अस्पताल मुफ्त दांतो के इलाज का कैंप आयोजितकरने जा रहा है जो 21 अगस्त से 26 अगस्त 2023 सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगा डॉ. रिकू अग्रवाल ( डेंटलसर्जन एवं एनएचएस अस्पताल के डायरेक्टर ) दांतो के रोगो सेपीड़ित मरीजों का मुफ्त चेकअप करेंगे इस कैंप में हाई स्पीडएयर फ्लो क्लीनर से दांतों की सफाई, दांतों को चमकाना औरसफेद करना, फिलिंगकेवल दांतों के रंग की ही, एक ही बारमें आरसीटी, टेढ़ेमेढ़े दांतों को सीधा करना (दिखाई देने वालेतार के साथ), मसूड़ों की बीमारी और दांत दर्द का इलाज, रोगीके आराम के लिए अल्ट्रासोनिक स्केलर और डेंटल ऑपरेटिंगस्टेशन, डेंटल डेन्चर, क्राउन और ब्रिज, साथ ही मुफ्त डिजिटलडेंटल एक्सरे, चुनिंदा  केसों के लिए मुफ्त दांतों की भराई औरअल्ट्रासोनिक स्केलर, कैप्स / वेनीर, ब्रेसिज़ और इम्प्लांटरियायती दरों पर किए जाएंगे