माडल हाउस, नाजायज बनी GHAI बेकरी सहित कई जगह अवैध कमरशियल बिल्डिंगें तैयार

BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA

माडल हाउस घई बेकरी के नाजायज निर्माण के साथ अब अनय लोगों ने भी नगर निगम की दरियादिली का फ़ायदा उठाना शुरू कर दिया है। नगर निगम में घई बेकरी की शिकायत के बावजूद एटीपी उसे बचाने में लगे है। बात करने पर साफ़ कहा गया कि वही कोई नाजायज निर्माण नहीं हो रहा जबकि बेकरी पहले से ही बिना पार्किंग में ग़लत बनी है ना बेकरी बाहर कोई पार्किंग व्यवस्था है ओर

ना ही राहगीरों की परेशानी को देखा जाता है घई बेकरी में आने वाले लोगों के वाहनों के कारण रोज़ाना सड़क पर जाम लगा रहता है जिसकी शिकायत नगर निगम अधिकारियों को दी गई एटीपी से शिकायत के बारे में पूछे गया तो उनको बेकरी का नाजायज निर्माण होता नज़र नहीं आया जिसके बाद अब बेकरी के खिलाफ अदालत में शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की गई है। तांकि बिना पार्किंग के चल रही बेकरी के खिलाफ क़ानूनी कारवाई की जाएँ।