BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA
जालंधर में रहकर सोशल मीडिया पर लड़कियों की नक़ली आई डी बनाकर विेदेशो में शादी करवाने का झाँसा देकर क़रीब 1 करोड़ ठगने वाले दो ठगों को पुलिस ने गिरफ़्तार किया है। पुलिस कमिश्नर कुलदीप चाहल ने पत्रकार वार्ता में बताया कि एडीसीपी ट्रैफ़िक चाहल के आदेशों पर सीआईए प्रभारी इंद्रजीत सिंह की टीम ने सोशल मीडिया पर लोगों को लूटने वाले गिरोह का पर्दाफ़ाश किया है। पकड़े गए आरोपी रोहित पुत्र रंजन कुमार निवासी उपकार नगर रामामंडी, आनंद शुक्ला निवासी न्यू अमरीक नगर को क़ाबू किया है। जिनके पास से दर्जनों लैपटॉप मोबाईल बरामद हुए है। उक्त ठगों ने जालंधर बस स्टैंड के पास छिन्नमसतिका कांपलेंकस की चौथी मंज़िल पर आफ़िस खोला था जो आफ़िस को किराए पर देने वाले बिल्डिंग मालिक से भी पूछताछ की जाएगी।