पंजाब में भाजपा ने खोली तीसरी आँख-अश्विनी शर्मा के बाद विजय सांपला का भी इस्तीफ़ा

BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA 

पंजाब में भाजपा हाईकमान आगामी चुनावों से पहले ही बढ़े बढ़े फ़ैसले लगातार लेती जा रही है। पंजाब में बीजेपी में कुछ दिन पहले अश्विनी शर्मा को पंजाब प्रधान के पद से हटाकर सुनील जाखड को ज़िम्मेदारी दी थी कि इसी बीच अब विजय सांपला का इस्तीफ़ा हैरानी जनक है। हालाँकि ये भी कहा जा रहा है कि विजय सांपला के होशियारपुर से पार्टी एमपी चुनावों में उतारने वाली है क्योंकि सांपला पहले इसी सीट से जीत चुके है, पर पंजाब में हुए पिछले चुनावों में विजय सांपला भारी वोटों से फगवाड़ा से हारे भी थे। हालाँकि सांपला को पिछले चुनावों  में भी फगवाड़ा से उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतारा था पर तब चुनावों के कुछ दिन ही बाक़ी थे पर इस बार विजय सांपला को चुनावों से क़रीब 6-8 महीने पहले ही इस्तीफ़ा हैरानीजनक है। चर्चाओं का बाज़ार गर्म है कि सांपला को होशियारपुर से एमपी के तौर पर उम्मीदवार उतारा जाएगा। पर ये तो आने वाला समय ही बताएगा। सांपला को टिकट मिलती है या सोम प्रकाश के परिवार में से किसी को पार्टी आगे लाती है।