ROCKBERG बियर-नही पिएँगे जालंधर के लोग? चंडीगढ़ की कंपनी के ठेके पर जालंधर में बिक रही थी बदबूदार बियर हुआ हंगामा

BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA 

जालंधर में चंडीगढ़ की कंपनी के शराब के ठेके पर ROCKBERG बियर घटिया बेची जा रही थी, बियर में गंदगी को देख युवक ने ठेके पर खूब हंगामा किया।दरअसल, बस्ती नौ क्षेत्र के एक शराब ठेके से यह चुनौती उस समय सामने आई जब एक ग्राहक ने ख़राब बियर का शोर मचाया। ठेके के सामने खड़े ग्राहक गौरव वर्मा ने ताजा खरीदी बियर को दिखाते हुए बताया कि इस बियर में फंगस/फफूंद जमा मिली है। यह ठेका चंडीगढ़ के किसी बिजनेसमैन का बताया जा रहा है।

वर्मा ने बियर की पैकिंग तिथि दिखाते हुए कहा कि यह कोई पुरानी बियर नहीं ब्लकि यह 10.02.2023 को पैक होकर मार्केट में भेजी गई है। उसने आशंका जतायी कि सम्भवतः ऐसा नई बियर में नहीं हो सकता, जरूर कंपनी पुरानी बियर पर नए लेवल चिपका कर मार्केट में भेज रही है। मौके पर खड़े ग्राहकों ने सच्चाई जानने के बाद इस बियर को न पीने की बात कही।

ग्राहक वर्मा ने बताया कि उसने यह तीसरी बियर खरीदी जिसमें यह खराब उत्पाद सामने आया। ऐसा संदेह भी जताया कि ऐसा भी हो सकता है कि ठेके में यह ख़राब बियर का स्टॉक अलग से रखा गया हो जिसको उसे 2 बियर पीने के बाद थमा दिया गया हो। इस बाबत ठेकेदार के कारिंदे से पक्ष जानना चाहा तो उसने कोई उत्तर नहीं दिया और ना ही मालिक के बारे में विस्तार से बताया।

वहीँ, इस मामले को लेकर ETO (Exice) वेस्ट-B जसप्रीत सिंह से बात करने की कोशिश की लेकिन उनके साथ call कनेक्ट नहीं हो पायी। इसी तरह छुट्टी होने के कारण हेल्थ विभाग का पक्ष भी नहीं लिया जा सका। बहरहाल, “ROCKBERG” बियर पीने के शौकीनों ने इस बियर से तौबा करने की बात कही है।