पंजाब सरकार का फ़ैसला,ये अध्यापक होंगे विभाग में पक्के

BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA 

पंजाब सरकार ने कैबिनेट की मीटिंग में बढ़ा फ़ैसला लिया है जिसमें सराकरी स्कूल में पढ़ाने वाले कच्चे अध्यापक पक्के किए जाएँगे। ये वो अध्यापक होंगे जो सरकारी विभाग में पिछले 10 सालो से रेगुलर काम कर रहे है, इन अध्यापकों की गिनती 14,239 होगी। वही चिट फंड कंपनियों के घोटाले के फ़र्ज़ीवाडो में सजा को बढ़ाकर 10 साल कर दिया गया है वही अवारा पशुओं के कारण सड़क में होने वाले हादसों में मृतकों को पाँच लाख मुआवज़ा दिया जाएगा।