BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA
पंजाब पुलिस के SP ओर DSP ने एक कतल केस में तीन अन्यों के साथ मिलकर अपने ही IG के नाम पर 50 लाख रूपए की रिश्वत माँगी है,जिसके बाद मामले को तूल पकड़ने के बाद पंजाब सरकार ने तुरंत कारवाई करते हुए फ़रीदकोट के SP ओर DSP सहित पाँच लोगों पर एफ़आइआर दर्ज की गई है। पुलिस ने एसपी गगनेश शर्मा जो जालंधर में ट्रैफ़िक पुलिस में सेवाएँ दे चुके हैं ।
7 नवंबर 2019 में फरीदकोट के गांव कोटसुखिया में एक गोशाला प्रमुख संत दयाल दास की हत्या के मामले में शिकायतकर्ता बाबा गगन दास को डरा धमका कर रिश्वत मांगी गई थी और 20 लाख रुपये वसूल भी कर लिए गए थे। हत्या के साढ़े तीन साल पुराने केस में फंसाने की धमकी देकर फरीदकोट रेंज के आईजी प्रदीप कुमार यादव के नाम पर 50 लाख रुपये मांगने के मामले में विजिलेंस ने शुक्रवार को फरीदकोट एसएसपी दफ्तर में दबिश दी। इस दौरान विजिलेंस की टीम ने एसपी व डीएसपी से ढाई घंटे तक पूछताछ की। एसएसपी फरीदकोट हरजीत सिंह ने इसकी पुष्टि की है।