BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA
जालंधर वेस्ट में लगातार पार्टी के लिए मेहनत करने वाले सीनियर नेता महेंद्र भगत की बदौलत आप पार्टी को भारी
बहुमत मिला,तो वही चुनाव हारने वाले दिनेश ढलल ओर मौजूदा विधायक रमन अरोड़ा के इलाक़ों में आप को मुँह की खानी पड़ी। महेंद्र भगत ने सुशील रिंकू की जीत के बाद जहां उन्हें बधाई दी वही उन्होंने पार्टी की जीत के बाद इलाक़े में लड्डू बाँटे। चुनावी नतीजों में साफ़ है कि किसी ने दिल तो किसी ने दिमाग़ से रिंकू का साथ दिया। महेंद्र भगत के साथ उनके बेटे अतुल भगत बबलू की भूमिका भी चुनाव जिताने में देखने को मिली। अतुल भगत ने कहा कि आप सरकार के कार्य करने के तरीक़े के कारण लोगों का रुझान पार्टी के प्रति काफ़ी ज़्यादा है। जिस कारण कांग्रेस के करीब दो दशक की नींव को हिलाया गया। इस मौक़े पर महेंद्र भगत के चचेरे भाई कुलदीप भगत गगन भी मौजूद थे।