BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA
जालंधर में इंस्पेक्टर इंद्रजीत की ड्रग के साथ AK 47 बरामद होने के बाद जेल में बंद इंस्पेक्टर इंद्रजीत सिंह के साथ अब एसएसपी राजजीत की भूमिका भी सामने आने लगी है,एसएसपी राजजीत ने इंद्रजीत की गिरफ़्तारी के बाद खुद को बेक़सूर बताया था हालाँकि जाँच में ये सामने आया कि इंद्रजीत को कई बार अपने पसंदीदा थाने का इंचार्ज राजजीत ने लगाया था इसके बाद राजजीत सिंह ने कई शिकायतें इंद्रजीत की दबाने में पूरा सहयोग किया। अब हाईकोर्ट के आदेशों के बाद पंजाब सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लिया है,अब इस मामले में एसएसपी राजजीत की मुश्किलें बढ़ने वाली है। बताया जा रहा है कि इंस्पेक्टर इंद्रजीत का रैंक हवलदार का था पर उसे इंस्पेक्टर प्रमोट करने में भी राजजीत की बढी भूमिका थी क्योंकि राजजीत खुद एसएसपी थे राजजीत की कई बेनामी प्राप्टियो की भी जाँच की गई है