कैनेडा विज़िटर वीज़ा पर गए चार भारतीयों की अवैध एंट्री करवानी थी अमेरिका,नाव डूबी सभी की मौत

BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA 

अवैध तरीके से अमेरिका जाने के चक्कर में एक ही परिवार के चार सदस्यों ने अपनी जान गंवा दी.मानेकपुरा गांव के चौधरी परिवार के चार सदस्य कनाडा से अमेरिका के लिए एक नाव में सवार हुए तभी रास्ते में नाव पलट गई, जिससे नाव पर सवार 8 लोगों की मौत हो गई. इसमें गुजरात के 4 लोगों चौधरी प्रवीणभाई वेलजीभाई (50), पत्नी चौधरी दक्षाबेन (45), बेटी चौधरी विधिबेन (23) और बेटे चौधरी मितकुमार (20) की मौत हो गई है.

मानेकपुरा का किसान परिवार दो महीने पहले विजिटर वीजा लेकर कनाडा गया था. जानकारी के मुताबिक, एजेंट के मुताबिक अवैध रुप से अमेरिका में घुसने की योजना के तहत वह नाव में बैठा था. परिवार नाव से सेंट लॉरेंस नदी पार करने का प्रयास कर रहा था. लेकिन खराब मौसम के कारण गंभीर परिणाम सामने आया. संयुक्त राज्य अमेरिका में अवैध रूप से प्रवेश करते समय नाव पलट जाने से कुल 8 लोग डूब गए, जिसमें मानेकपुर के चौधरी परिवार के ये चारों सदस्य शामिल थे.

मृतक के भाई जसुभाई चौधरी ने कहा है कि प्रवीणभाई यहां खेती का काम करते थे और 2 महीने पहले कनाडा घूमने गए थे. उन्होंने परिवार को बताया कि उनके के पास कनाडा जाने का वीजा है. जब वह कनाडा में थे तब भी हम उनसे बात किया करते थे. प्रवीणभाई अमेरिका में अवैध रुप से जाने वाले थे, हमें इस बारे में कुछ पता नहीं था. हमें उनकी मौत के बारे में मीडिया के जरिए पता चला है.

कनाडा यात्रा के बाद मानेकपुर के एक परिवार के साथ हुई घटना में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत की खबर पाकर मानेकपुर गांव सहित चौधरी समाज में मातम पसर गया है. परिजनों की मांग है कि मृतक के शवों को अंतिम संस्कार के लिए वतन लाया जाए. वहीं अमेरिका में तेज तूफ़ान के क़हर से क़रीब 32 लोगों की जान चली गई है।