BURNING NEWS✍️Rajesh sharma
साऊथ इंडियन वैल्फेयर सोसायटी काजी मंडी द्वारा 3 दिवसीय मां मारीअम्मा मेला सम्पन्न हुआ। मेले के दौरान 30 फुट लम्बे और 3 फुट चौड़े बनाए गए अग्रिकुंड में जलते अंगारों में सैंकड़ों भक्तों ने नंगे पांव चलकर अग्नि परीक्षा दी।
विशेष तौर पर उपस्थित योग गुरु वीरेंद्र शर्मा ने कहा कि तमिल समुदाय द्वारा यह मेला पिछले लगभग 50 वर्षों से मनाया जा रहा है। इस मेले में तमिल ही नहीं बल्कि हर समुदाय के लोग भाग लेते हैं। इसमें पंजाब के साथ दिल्ली और हरियाणा के भक्त भी शामिल होकर मां मारीअम्मा का आशीर्वाद लेते हैं। प्रधान पल्लवी स्वामी ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया।