BURNING NEWS✍️Rajesh sharma
ए टी एम बदल लोगों से ठगी करने के मामले थमने के नाम नही सेल रहे। पैसे निकलवाने की समझ ना रखने वाले लोग ठगी का शिकार होते जा रहे है। पर एक तेल ठगी ओर उपर से जालंधर पुलिस का ग़ैर ज़िम्मेदाराना रवैया लोगों को ख़ून के आँसू रोने को मजबूर कर रहा है। अबकी बार जालंधर में एक महिला एटीएम बदलकर पैसे निकालने वाले ठग की लूट का शिकार हो गई । पीड़ित महिला ने बताया कि वह लंबा पिंड में सेंट्रल बैंक के एटीएम से पैसे निकालने के लिए गई थी तो वहां पर खड़े एक युवक ने उसका एटीएम बदल लिया और उसे दूसरा एटीएम दे दिया जब महिला ने एटीएम कार्ड एटीएम मशीन में डाला तो कार्ड नहीं चला तो वह महिला एटीएम से बाहर आ गई और उस युवक ने उसका कोड देखकर महिला के एटीएम से 10 हजार की नगदी निकाल ली और मौके से फरार हो गया इसका पता महिला को तब चला जब उसके फोन पर पैसे निकलने का मैसेज आया। वह इसकी सूचना पुलिस को देने के लिए थाने पहुंची तो वहां पर मौजूद एएसआई ने बताया कि हर रोज कई लोग ऐसे मामले में ठगे जाते हैं किस किस की शिकायत लिखें।एएसआई ने कहा कि अगर ठग कहीं भी मिलता है तो उन्हें पकड़ कर थाने ले आना। लेकिन शिकायत नहीं लिखेंगे परेशान महिला वापस घर आ गई पीड़ित परिवार ने बताया कि उसकी तो पुलिस ने भी सुनवाई नहीं की तो वह शिकायत लेकर किसके पास जाए।