BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA
AAP सरकार के सत्ता में आने के बाद सरकारी कर्मचारियों पर अत्याचार निरंतर बढ़ता जा रहा है सरकारी कामों को अपने तरीक़े से करवाने की एवज़ में ओर बात ना मानने वाले कर्मचारियों को बिना वजह थाने में रखा गया। जिसका विरोध बढ़ने के बाद लुधियाना डीसी आफ़िस में अधिकारियों ने कलम छोड़ हड़ताल रख दी है।
लुधियाना वैस्ट हल्का के आप विधायक गुरप्रीत सिंह गोगी के खिलाफ डीसी दफ्तर कर्मचारी एसाेसिएशन ने माेर्चा खोल दिया है। प्रैस के नाम एक विज्ञप्ति जारी करते हुए डीसी दफ्तर कर्मचारी यूनियन के प्रदेश प्रधान तजिंदर सिंह नंगल एवं प्रदेश मुख्य सचिव नरिंदर सिंह चीमा ने सरकार से मांग की है कि वह अपने विधायक गुरप्रीत सिंह गोगी को कंट्रोल करें। विधायक के खिलाफ विरोध जताते हुए लुधियाना में डीसी दफ्तर कर्मचारियों द्वारा बाकायदा तौर पर कलम छोड़ हड़ताल भी की गई है।
यूनियन का कहना है कि विधायक गोगी द्वारा गत दिवस लुधियाना आरटीए द्फ्तर के ड्राईविंग टैस्ट ट्रैक पर जाकर सिक्योरिटी गार्ड से बदसलूकी की और बाद में आरटीए दफ्तर के 3 कर्मचारियों को बिना किसी कारण थाने में गैरकानूनी ढंग से रखकर अपनी मनमानी की।
यूनियन ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है, कि वह अपने विधायक पर कंट्रोल करें और उसे कहें कि वह अपनी गल्ती स्वीकार करने अन्यथा पूरे पंजाब में विरोध प्रदर्शन आरंभ कर दिया जाएगा।