बढी खबर-पंजाब सरकार ने बंद की फ़्लैटों की रजिस्ट्री

BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA 

पंजाब में बढ़ी खबर सामने आई है जहां पंजाब सरकार ने रातों रात फ़ैसला लेते हुए फ़्लैटों की रजिस्ट्री पर रोक लगा दी है,पंजाब सरकार के इस फ़ैसले से बढ़े बढ़ें बिल्डरों की कमर टूट जाएगी। सरकार ने ये फ़ैसला इस लिए लिया है ताकि बिल्डर बिल्डिंग बनाकर जो रजिस्ट्री के बाद टैक्स मात्र निचले फ़्लोर को ही लगते थे बाक़ी के ऊपरी मंज़िल का ना त नक़्शा पास करवाना पड़ता था ओर ना ही कोई टैक्स। पर अब सरकार के इस फ़ैसले से फ़्लैट लेने वालों की मुश्किलें भी बढ़ गई है। मोहाली जीरकपुर जैसे इलाक़ों में बेशुमार फ़्लैट होने के कारण ज़्यादा प्रभाव उसी इलाक़े के लोगों को पड़ेगा। ये आदेश तीन मंज़िला फ़्लैटों तक किए गए हैं पर आने वाले दिनों में फ़्लैट बनाकर करोड़ों रूपये मुनाफ़ा कमाकर अपनी जेबें भरने वाले बिल्डरों पर सरकार ओर भी आदेश जारी कर सकती है जिससे सरकार के रेवेन्यू आए।