BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA
जालंधर में नगर निगम,पालयूशन विभाग ओर बिजली बोर्ड की आँखों में धूल झोंकने वाले पेंट कारोबारी ने एक नाजायज फ़ैक्ट्री शुरू कर दी है। जालंधर वेस्ट में कई नाजायज निर्माण करके लाखों रुपए डकारने वाले पेंट कारोबारी ने अब रिहायशी इलाक़ों में भी दस्तक दी है जिसे ना तो आम लोगों का डर है ओर ना ही सरकार का। जिसको लेकर मोहल्ला निवासी ख़ासे परेशान है जिसकी शिकायत भी कर दी जा
चुकी है पर पेंट कारोबारी पर इसका कोई फ़र्क़ नहीं पड़ा जिससे बाद अब शिकायत पर कार्रवाई होनी अनिवार्य है। फ़ैक्ट्री की शिकायत बिजली बोर्ड पालयूशन विभाग ओर नगर निगम को की गई है जिसमें रिहायशी इलाक़े में बनी नाजायज कमरशियल बिल्डिंग पर कारवाई करने की तैयारी की गई है। रिहायशी इलाक़े में कमरशियल बिजली का मीटर लगाना,ओर कमरशियल बिल्डिंग को बिना किसी नक़्शा पास करवाने के साथ-साथ दो मंज़िला लैंटर डालकर वहाँ शटर लगाने के बाद कैमिकल का काम शुरू होने से इलाक़े के लोग काफ़ी परेशान है। जो अब प्रशासन से इस कमर बिल्डिंग पर कारवाई को लेकर भड़के हुए है। आने वाले दिनों में इस फ़ैक्ट्री पर क़ानूनी कारवाई होना अनिवार्य है। इस इलाक़े में पुरानी बनी सभी फ़ैक्ट्री इलाक़े से शिफ़्ट हो चुकी है।