जालंधर के एजेंटों पर नवा शहर में पर्चा दर्ज, 17 लाख ठगे

BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA

जालंधर में रहकर नवा शहर जाकर ट्रैवेल एजेंट का आफ़िस खोलकर ठगी मारने वाले जालंधर के एजेंटों पर नवा शहर में पर्चा दर्ज हुआ है।

थाना सिटी पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने के आरोप में एक ही परिवार के तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गांव मूसापुर के रहने वाले विजय कुमार ने पुलिस से की शिकायत में कहा है कि वे अपने बेटे को इंग्लैंड भेजना चाहते थे। उन्होंने नवांशहर के बंगा रोड पर स्थित गलोबल नाम के दफ्तर से संपर्क किया। बातचीत के दौरान आरोपियों ने उन्हें विश्वास में ले लिया कि वे उनके बेटे को इंग्लैंड भेज देंगे। 5 आरोपियों ने उनसे 20 लाख रुपए की मांग की। जबकि उन्होंने नगद व बैंक ट्रांसफर के जरिए आरोपियों को 17 लाख 47 हजार रुपए दिए, मगर उनके बेटे को विदेश नहीं भेजा। जबकि उन्होंने यह सारी राशि अपने जानकारों से उधार ली थी। जब भी वे आरोपियों से बेटे को इंग्लैंड भेजने की बात करते तो वे उन्हें कोईसीधा जवाब नहीं देते थे। जिसके चलते मजबूरन उन्होंने इस संबंध में पुलिस से शिकायत की। पुलिस
ने जांच करके मामले के संबंध में आरोपी उक्त दफ्तर चलाने वाले व बटाला रोड अमृतसर के रहने वाले और मौजूदा समय में वडाला चौक जालंधर के रहने वाले गौरव सहदेव, उसके भाई सौरव सहदेव और उनकी मां के खिलाफ मामला दर्ज किया है।