MVI नरेश कलेर की गिरफ़्तारी के बाद जालंधर में लग्ज़री कारों का काम करने वाले कार डीलर की बढ़ी मुश्किलें

BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA 

MVI नरेश कलेर की गिरफ़्तारी के बाद जहां विजीलेंस जाँच में बढ़े बढ़े खुलासे हो रहे है वही नरेश कलेर के अधीन काम करने वाले एजेंटों की गिरफ़्तारी के बाद उनके रिश्तेदार भी विदेश भागने संदेहवादी। विजीलेंस की जाँच में सामने आया है कि एजेंटों के रिश्तेदार काली कमाई से ऐश करते थे ओर कई रिश्तेदार विदेश की सैर भी कर आए थे वही जालंधर में महंगी लग्ज़री कारों को काम करने वाले  कार डीलर भी अब अपनी जान बचाने में लगे है हालाँकि कई डीलरों ने खुद को भूमिगत कर लिया है जालंधर में एक बढ़ी लग्ज़री कारों का सेल परचेजिंग करने वाला डीलर अपनी जान बचाने के के लिए दर दर भटक रहा है जिसे अपनी जान बचाने की पड़ी है। बताया जा रहा है कि उक्त कार डीलर ने नरेश कलेर के साथ मिलकर आर टीए आफ़िस के कुछ प्राइवेट एजेंटों के साथ मिलकर काले कामों को अंजाम दिया है जिनकी कई कारों पर लगे नंबर भी अब ब्लैक लिस्ट है ओर कईयो के नंबर दो ज़िलों में भी चल रहे है। जिस कारण विजीलेंस जाँच में उसका नाम भी करोड़ों रुपए के घोटाले में सामने आ रहा है। मर्सिडीज़ की लग्ज़री कार में घूमने वाले कार डीलर पर एक पुलिस के उच्चाधिकारी ने अपना हाथ रख दिया हा जिस कारण वो विजीलेंस की रडार से बच रहा है। शहर के बीचो बीच हाई फ़ाई आफ़िस खोलकर काम करने वाले एजेंट ने कलेर के साथ प्राइवेट एजेंटों से मिलीभगत करके करोड़ों की काली कमाई भी कर ली है। जिस पर विजीलेंस शिंकजा कसे तो कई वाहनों के हेर फेर का खुलासा हो सकता है।