जालंधर के मशहूर ठग ट्रैवेल एजेंट पर हुआ पर्चा दर्ज

BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA 

जालंधर में कई लोगों से ठगी करने वाले मशहूर ठग ट्रैवेल एजेंट पर एक बार फिर से पर्चा दर्ज हुआ है हैरानी की बात है कि इस ट्रैवेल एजेंट के खिलाफ पहले भी कई ठगी के

पर्चे दर्ज होने के बावजूद इसने जालंधर में अपने भाई के नाम से ट्रैवेल एजेंट का लाइसेंस लेकर फिर से ठगी का कारोबार खोल रखा था। जालंधर के सहोता कांम्पलेकस की पहली मंज़िल पर स्थित KP ट्रैवेल के मालिक बलराज के खिलाफ पुलिस ने धारा 406,385 के तहत मामला दर्ज किया है। इस ट्रैवल एजेंट के खिलाफ पहले भी ठगी के कई पर्चे दर्ज है जो हरियाणा की जेल में भी रहकर आया था। ज़मानत के बाद इस शातिर ट्रैवेल एजेंट ने अपनी कंपनी के साथ मिलता जुलता नाम का लाइसेंस अपने भाई के नाम पर लेकर ठगी का कारोबार फिर से शुरू किया हालाँकि नया बना लाइसेंस भी सस्पेंड हो चुका है।

जालंधर के आदर्श नगर में रहने वाले अरशदीप सिंह ने पुलिस को बताया कि केपी ट्रैवेल के मालिक बलराज ने अमेरिका भेजने के नाम पर उनसे 10 लाख माँगे थे जो आँधी रक़म उसे दे दी गई पर जब उनका अमेरिका का वीज़ा आया तो केपी ट्रैवेल के मालिक बलराज ने उनसे 40 लाख रुपए माँगने शुरू कर दिए। जो ना देने पर उनके वीज़ा लगे पासपोर्ट पर स्क्रैच डाल दिए जिस कारण उनका विदेश जाने का सपना बीच में रह गया । पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने बलराज के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है। जिसकी गिरफ़्तारी के  लिए छापेमारी की जा रही है।