NHS अस्पताल में शुरु स्पोर्ट्स इंजरी व आर्थरोस्कोपी विभाग 28 से मुफ़्त ऑपरेशन कैंप

BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA 

एन एच एस. हॉस्पिटल, जालंधर का हड्डियों वे जोड़ों का विभाग पूरे भारत वर्ष में घुटने व कूहले की रोबोटिक सर्जरी के लिए माना जा चुका है और हर तरह के हड्डियों के आधुनिक इलाज के लिए एक पहचान बना चुका है, अब लाया है स्पोर्ट्स इंजरी व आर्थरोस्कोपी सर्जरी की डिवीज़न।

अस्पताल के डायरेक्टर व रोबोटिक ऑर्थोपीडिक सर्जरी के प्रमुख, माहिर डॉक्टर शुभांग अग्रवाल ने एक प्रेस वार्ता में बताया कि डॉ. नीतीश कपिल, जो कि स्पोर्ट्स इंजरी ख़ास तौर पर कंधे की चोटों के दूरबीन से इलाज के माहिर हैं, उन्होंने अब आर्थोपेडिक डिपार्टमेंट में ज्वाइन किया है।

डॉ. नीतीश कपिल, फैलोशिप ट्रेइन्ड स्पोर्ट्स आर्थोपेडिक सर्जन हैं जिन्होंने सीकोट का डिप्लोमा व BLK हस्पताल, दिल्ली से स्पेशल ट्रेनिंग ली है. ७ साल के क्लीनिकल अनुभव के साथ कई साइंटिफ़िक पेपर, नेशनल स्तर पर प्रस्तुत व प्रकाशित कर चुके है.

स्पोर्ट्स इंजरी व आर्थरोस्कोपी सेवाएँ जिसमें –
घुटने के लिगामेंट टूटना,
घुटने की झिल्ली फटना,
कंधे में टेंडन टूटना,
कंधे का बार बार उतर जाना,
घुटने में कारटीलेज टूटना,
घुटने दरद के लिए PRP इंजेक्शन के लिए दूरबीन द्वारा इलाज किया जाता है। डॉक्टर शुभांग अग्रवाल ने बताया कि हमारा आर्थोपेडिक डिपार्टमेंट एडवांस्ड टेक्नोलॉजी में व नया शुरू करने में सबसे आगे रहा है और लगातार अच्छे परिणाम दे रहा हैं। 

इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं फ़्री ऑपरेशन कैंप द्वारा सुबह 10 बजे से 2 बजे तक 28 नवंबर से 3 दिसंबर तक NHS अस्पताल परिसर में ।