BURNING NEWS RAJESH SHARMA
डी सी आफ़िस जालंधर में नायाब तहसीलदार की रीडर को ग़लत मैसेज भेजकर उसके परेशान करने वाले असला शाखा के सीनियर सहायक पवन के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर दिया है। महिला ने पुलिस को शिकायत दी थी कि पिछले कुछ समय से उसे पवन वर्मा बिना वजह परेशान कर रहा था जिसने उनकी इजाज़त के बिना कोई बार मोबाइल में उनकी वीडियो भी बनाई ओर बिना वजह उनके काम काज की आर टी आई डलवाकर उनके परेशान किया जा रहा था जिसकी शिकायत पर पुलिस ने पवन वर्मा के खिलाफ 186,353,354 D के तहत मामला दर्ज कर दिया है। महिला ने बताया कि पवन वर्मा जब वो काम पर सीट पर नहीं होती थी तो उनकी ख़ाली सीट की वीडियो ओर पीछे से उनके दस्तावेज चैक करने लग जाता था। पुलिस ने पर्चा दर्ज कर पवन की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है।