SIMRAN HR इमिगरेशन 6 हज़ार में HEALTH केयर एंड डायग्नॉस्टिक से मेडिकल करवा लूटता था बच्चों को

BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA 

जालंधर में इमिगरेशन का लाइसेंस ख़त्म होने के बाद अपनी जेब भरने के लिए कई भोले भाले लोगों को झाँसे में लेकर लाखों ठगने वाले के खिलाफ जहां पुलिस पर्चा दर्ज करने की तैयारी में है वही टरैवल एजेंट का मालिक विदेश जाने वाले जिन बच्चों के मेडिकल करवाता था उनके भी झाँसे में लेकर लूटता था। मेडिकल के नाम से हरेक बच्चे से 6 हज़ार रुपए लिए जा रहे थे ओर बाद में बच्चों को विदेश नहीं भेजा जा रहा था। विदेश जाने वाले से मात्र विदेश के नाम पर ही नहीं बल्कि पहले उन्हें मेडिकल के नाम पर लूट मचाई जा रही थी आफ़िस में रखी लडकिया मालिक के कहने पर लूट करवा रही थी जिन्हें सब पता था कि मेडिकल करवाना मात्र लूट मचाना ही है।

बस स्टैंड गेट नंबर 6 के सामने ग्रीन पार्क में हैल्थ केयर एंड डायग्नॉस्टिक मेडिकल नाम से आफ़िस खोलकर बैठे मेडिकल वाले ने बिना लाईसेंस चैक किए मेडिकल करके अपनी जेबें भरने में लगा था जिस पर पुलिस शिकंजा कसने जा रही है। ये मेडिकल वाला मात्र एक टरैवल एजेंट का मेडिकल नही कर रहा बल्कि बिना लाईसेंस के काम करने वाले कई ट्रैवेल एजेंटों के पास आने वाले बच्चों का मेडिकल करता है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ट्रैवेल एजेंट ने विदेश के साथ साथ मेडिकल के नाम पर कोई लोगों को लूटा है जिसने कईयो के मेडिकल करवा हज़ारों नाजायज वसूल लिए जो पुलिस अब मेडिकल करने वाले पर भी कारवाई करेगी। मेडिकल करवाने वाले बच्चों ने मेडिकल करने वाले आरोपी का आफ़िस पुलिस को बताया है।