वीडियो वायरल होने के बाद उसके परिवार वालों लड़की को गायब कर दिया बताया जा रहा है कि रात के अंधेरे में जिस प्रकार गोली चला कर वीडियो वायरल की गई है वह रिवाल्वर एक मेडिकल स्टोर के मालिक की है जो सोडल रोड प्रीत नगर पर आनंद मेडिकल स्टोर के नाम से अपनी दुकान चला रहा है उल्लेखनीय है कि यह वही दुकान है जहां कुछ साल पहले गोलियों की बौछार करके एक कत्ल किया गया था हो सकता है इसके तार उसके साथ भी जुड़े हो परंतु जिस लड़की द्वारा यह गोली चलाई गई है वह शक्ति नगर निवासी जालंधर की रहने वाली है इसके साथ जो कार को चला रहा था वह बसंत नगर का निवासी है यही नहीं बताया जा रहा है एंडेवर सफेद रंग की कार जो होशियारपुर का वीआईपी नंबर है वह गाड़ी एक कार बाजार से उठाई गई है यह भी बताया जा रहा है कि यह लोग पहले ट्रैवल एजेंट का काम करते थे इनकी कंपनी का नाम नेशन वे था जो किसी कारणों के कारण बंद हो गई परंतु आज भी यह अपने इस अवैध धंधे को बड़े अच्छे तरीके से चला रहे हैं यह लोग इटली भेजने का काम करते हैं इन पर एक मामला थाने में भी 2017 को दर्ज था जिसमें 11 लाख रुपया देकर इन्होंने अपने आप को केस में आने से बचाया था।
विभागीय सूत्र बताते हैं जब गोली चली तभी पुलिस के अन्य विभाग वहां पर पहुंच गए थे लेकिन अंदर खाते सांठगांठ होने के कारण इन पर कोई भी मामला दर्ज नहीं किया गया यहां तक कि विभागीय सूत्रों का मानना है की चली हुई गोली का खोल भी बरामद पुलिस द्वारा कर लिया गया था। एक मामला पहले भी सामने आया था कि पंजाब पुलिस के जवान घर पर जा कर छोटे बच्चों को मारपीट करते नजर आए थे उसकी भी वीडियो काफी वायरल हुई थी लेकिन पुलिस ने उस मामले को इतने अच्छे तरीके से दबाया कि वह मामला दोबारा नहीं खुला इस मामले में भी पुलिस अपना बयान देने पर सामने नही आ रही है अगर बीएमसी चौक से शक्तिनगर के चारों तरफ से सीसीटी कैमरे खंगाले जाए तो बड़ा खुलासा हो सकता है अगर यही हाल रहा तो पुलिस से जनता का विश्वास उठ जाएगा।
विभागीय सूत्र बताते हैं जब गोली चली तभी पुलिस के अन्य विभाग वहां पर पहुंच गए थे लेकिन अंदर खाते सांठगांठ होने के कारण इन पर कोई भी मामला दर्ज नहीं किया गया यहां तक कि विभागीय सूत्रों का मानना है की चली हुई गोली का खोल भी बरामद पुलिस द्वारा कर लिया गया था। एक मामला पहले भी सामने आया था कि पंजाब पुलिस के जवान घर पर जा कर छोटे बच्चों को मारपीट करते नजर आए थे उसकी भी वीडियो काफी वायरल हुई थी लेकिन पुलिस ने उस मामले को इतने अच्छे तरीके से दबाया कि वह मामला दोबारा नहीं खुला इस मामले में भी पुलिस अपना बयान देने पर सामने नही आ रही है अगर बीएमसी चौक से शक्तिनगर के चारों तरफ से सीसीटी कैमरे खंगाले जाए तो बड़ा खुलासा हो सकता है अगर यही हाल रहा तो पुलिस से जनता का विश्वास उठ जाएगा।