AAP सरकार में बेबस जालंधर पुलिस,जालंधर के मौजूदा डीसीपी नरेश डोगरा पर दर्ज की धारा 307

BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA 

दुकानदार की मामूली लड़ाई के बाद जालंधर के विधायक रमन अरोड़ा से हुई डीसीपी नरेश डोगरा की मामूली कहा सुनी के बाद मामले में नरेश डोगरा पर धारा 307 ओर SC एक्ट के अधीन पर्चा दर्ज किया गया है। आप सरकार के आगे बोनी पड़ रही जालंधर पुलिस को अपने मौजूदा डीसीपी पर पर्चा दर्ज ही करना पड़ा। विवाद को सुलझाने एक प्रतिष्ठित व्यक्ति के आफ़िस में नरेश डोगरा को बुलाकर वहा पर राजीनामे के दौरान नरेश डोगरा पर आरोप  लगा कि उस आफ़िस में डोगरा ने मारपीट की ओर जाति सूचक शब्द कहे । आम आदमीं पार्टी पार्टी के आगे ना तो डोगरा की चली ना ही अन्य पुलिस अधिकारियों की,हालात ये थे कि पुलिस को अपने डीसीपी पर पर्चा दर्ज करना पड़ा,नरेश डोगरा पर हतया के प्रयास सहित एस सी एक्ट का मामला दर्ज किया गया। हालात ये थे कि जालंधर पुलिस आम आदमीं पार्टी के दबाव में अपने ही डीसीपी रैंक के अधिकारी पर मामला दर्ज करने में लगी थी।