BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA
जालंधर में मिलावटी दूध बेचने वालो का वर्चस्व लगातार क़ायम है,दूध में पानी की मिलावट तो शरीर को कम ख़राब करती थी पर अब चंद रुपए कमाने के चक्कर में दूध कारोबारियों ने ऐसा खेल रचना शुरू कर दिया है कि दूध पीने वालों को हार्ट अटैक होने की संभावना बढ़ने लगी है
जालंधर में लिए गए 20 सैंपल फेल
जालंधर में बीते दिनों दूध के लिए 35 सैंपलों में से 20 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है ओर अभी बाकियो की रिपोर्ट आनी बाक़ी है,जिसमें हैरान करने वाले तथ्य सामने आए है, जिसमें पानी के साथ-साथ दूध को एक पाउडर से तैयार किया जा रहा है जो देखने में दूध जैसा ही है मलाई भी पूरी आ रही है पर असल में वो दूध नक़ली है जो सेहत के लिए हानिकारक है।
एडिबल आयल मिलाकर बेचा जा रहा दूध
दूध में पानी मिलाने के बाद अपनी जेबें ओर भरने के लिए कुछ दूध विक्रेता अब दूध में एडिबल आयल मिलाकर दूध को बेच रहे है जो दूध पीने से हार्ट अटैक की संभावना जताई जा रही है, एडिबल आयल वो आयल है जो सब्ज़ियों में डाला जाता था जिसे दूध विक्रेता दूध की कवालिटी बढ़िया दिखाने के लिए दूध में डालकर बेच रहे है। जान दूध विक्रेताओं के सैंपल फेल हुए हैं उनके सैंपल कोर्ट में पेश करके कारवाई की जाएगी। वहीं अधिकारियों का कहना है कि खुले में मोटरसाइकिल पर बेचने वाले दूध विक्रेताओं के दूध के ज़्यादातर सैंपल फेल हुए है।
काला सिंघा रोड पर दूध पनीर दही की फ़ैक्ट्री संदेह के घेरे में
त्यौहारों के नज़दीक आते ही जहां सेहत विभाग ने दूध के सैंपल लेकर जाँच के लिए भेजे हैं वही जालंधर में मिलावटी दूध के साथ दही पनीर भी मिलावट करके बेचा जा रहा है,काला सिंघा रोड पर बनी एक फ़ैक्ट्री भी संदेह के घेरे में है जिस पर कभी हैल्थ विभाग ने अपनी नज़र नहीं दौड़ाई,बताया जा रहा है कि उक्त फ़ैक्ट्री मालिक बढ़े पैमाने पर दूध दही पनीर ओर लस्सी का कारोबार करता है जिसकी फ़ैक्ट्री में सैंपल भरने आज तक किसी भी हैल्थ टीम ने दिल चस्पी नहीं दिखाई।