BURNING NEWS
इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप में इनोकिड्स से लेकर कॉलेज तक के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय हिंदी दिवस धूमधाम से मनाया गया, जिसके तहत हिंदी भाषा के महत्व को दर्शाते हुए कई गतिविधियाँ करवाई गई। इनोसेंट हार्ट्स स्कूल में कक्षा स्कॉलर्स से ‘कहानियों का संसार’ तथा डिस्कवरर्स से ‘आओ गुनगुनाएँ’ कविता-वाचन प्रतियोगिता करवाईं गईं, जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कक्षा स्कॉलर्स के नन्हें बच्चों ने सच्चाई की अहमियत, भेड़िये की कहानी,
अहंकार, दो मेंढ़कों की कहानी, माँ का प्यार विषयों पर कहानियाँ सुनाकर सबका मन मोह लिया। डिस्कवरर्स ने कविता-वाचन प्रतियोगिता में पेड़, त्योहार, माता-पिता, मौसम, सदाचार, सफ़ाई-अभियान आदि विषयों पर सुंदर और शिक्षाप्रद कविताएँ प्रस्तुत कीं। इन प्रतियोगिताओं का उद्देश्य बच्चों के आत्मविश्वास, उनकी वाक्-कला कौशलों को निखारना व मंच-भय से मुक्त करना है।
इनोसेंट हार्ट्स कॉलेज ऑफ एजुकेशन की एनएसएस इकाई ने यह संदेश फैलाने के लिए कि हिंदी भाषा हमारी भारतीय सांस्कृतिक विरासत की आत्मा है, हिंदी दिवस बड़े गर्व और बड़प्पन के साथ मनाया।
हिंदी भाषा के इतिहास और महत्व पर प्रकाश डालने के लिए कॉलेज में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों में विद्यार्थी-अध्यापकों द्वारा कबीरदास,कवि रहीम व कवि तुलसीदासजी के दोहों का वाचन किया गया। विद्यार्थी-अध्यापकों द्वारा ‘हिंदी हमारी राजभाषा और हमारे देश की रीढ़’ विषय पर एक नाट्य-मंचन किया गया। विभिन्न दृश्यों के माध्यम से उन्होंने हिंदी भाषा के प्रति अपने प्रेम और सम्मान को दर्शाया।
इनोसेंट हार्ट्स के चेयरमैन डॉ. अनूप बौरी ने सभी को हिंदी दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि हिंदी हमारी राजभाषा है,जन-जन की वंदनीय भाषा है और हमें सदैव हिंदी भाषा का सम्मान करना चाहिए।