बिना पार्किंग चलने वाली विरासत हवेली पर नगर निगम का बढ़ा एक्शन

BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA 

बिना पार्किंग के चलने वाली जालंधर में विरासत हवेली को नगर निगम ने आज सील कर दिया है, विरासत हवेली खोलकर जहां नगर निगम को करोड़ों का चूना लगाया गया वही बिना पार्किंग के इस हवेली के बाहर कई वाहन बीच सड़क खड़े रहने से राहगीरों को भारी परेशानी होती थी हालाँकि विरासत हवेली के मालिकों द्वारा ऐसी चाल चली गई कि इसका नाम बदलने की क़वायद शुरू हो गई पर इसके बावजूद नगर निगम ने इसे सील कर दिया है,बता दें इस हवेली पर राजनीतिक लोगों की पैनी नज़र थी जिस कारण पिछली सरकार ने इस पर एक्शन नहीं लिया था।