2 थानेदारों की गंदी करतूत, भुगतान करना पड़ा एस.एस.पी को

BURNING NEWS-  जालंधर में फादर एंथेनी के घर से करोड़ों रूपए बरामद होने के बाद बीच में से 6.65 करोड़ रूपे का हेर फेर करने के मामले में जहां केरल पुलिस ने पंजाब पुलिस के 2 थानेदारों को गिरफ्तार करने के बाद उनकी गाज आज एस.एस.पी खन्ना धरूव दहियां पर गिरी है। डी.जी.पी पंजाब ने तुरन्त पऱभाव से एस.एस.पी खन्ना धरूव दहिया का तबादला करने के आदेश दे दिए है। एंथेनी से करोड़ों रूपए बरामद होने के सारे मामले की पैरवाई एस.एस.पी के दिशा निर्देशों पर चल रही थी कि उसमें से 6.65 करोड़ का गबन होना चाहे 2 थानेदारों पर मटका फोड़ा गया है पर मामले की जांच कर रहे ए.आई जी राकेश कौशल ओर आई.जी पऱवीण सिन्हा कर रहे थे जिनकी डी.जी.पी पंजाब के साथ रूपयों के गबन के मामले की बात होने के बाद एस.एस.पी दहियां का तबादला कर दिया गया। अब नए एस.एस.पी खन्ना गुरशरण गऱेवाल होंगे।