अर्बन कम्युनिटी सेंटर में डाक्टर ओर स्टाफ़ की लापरवाही के कारण गई थी मरीज़ की जान,पुलिस ने इन लोगों पर की ये बढी कारवाई

BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA 

जालंधर वेस्ट में सरकारी बने अर्बन कम्युनिटी हैल्थ सेंटर के डाक्टरों ओर स्टाफ़ की तरफ़ से इलाज करवाने आएव्यक्ति को अनदेखा करने के बाद मरीज़ की मौत हो गई थी जिसके बाद पुलिस ने अर्बन कम्युनिटी हैल्थ सेंटर के ड्यूटी पर तैनात डाक्टर,सभी स्टाफ़ कर्मियों के खिलाफ धारा 304 -A के तहत मामला दर्ज कर दिया है,सभी

आरोपी फ़रार चल रहे है जिनकी तलाश में छापेमारी की जा रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि अर्बन कम्युनिटी सेंटर के मौजूदा डाक्टर ओर स्टाफ़ की लापरवाही के कारण मरीज़ की मौत हुई थी। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर छापेमारी शुरू कर दी है,डाक्टर किसी भाजपा नेता की रिश्तेदार बताया जा रहा है,हालाँकि लोगों ने पंजाब सरकार के खिलाफ इस मामले में प्रदर्शन किया पर गलती मौक़े पर ड्यूटी पर मौजूद डाक्टर ओर स्टाफ़ की थी। प्रदर्शनकारियों ने पर्चा दर्ज होने के बाद प्रदर्शन बंद किया।