BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA
12 अगस्त को पंजाब भर में चक्का जाम ओर बंद का ऐलान किया गया है, ये ऐलान बालमिकी तीर्थ स्थल से जारी हुए आदेश में किया गया है। रक्षाबंधन के दूसरे दिन यानी 12 अगस्त को पंजाब पूरी तरह से बंद रहेगा। बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक पंजाब पूरी तरह बंद रहेगा। कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल द्वारा पंजाब बंद के संबंध में आज मीटिंग की गई, लेकिन मीटिंग के दौरान मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान नहीं पहुंच पाए, जिससे वाल्मीकि समाज और रविदास समाज में रोष पाया गया। कोई समर्थन न मिलने से पावन वाल्मीकि तीर्थ स्थान से जो हुकमनामा जारी किया गया है, जिसमें 12 अगस्त को पंजाब बंद की कॉल दी गई है, के फैसले पर सभी ने सहमति जताई। जिसके बाद 12 अगस्त को पंजाब पूरी तरह से बंद किया जा रहा है।