जालंधर के इस बढ़े अस्पताल में आज से होगा हड्डियों का मुफ़्त चैकअप

BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA 

जालंधर के NHS अस्पताल ने नैशनल बोन एंड जॉइंट डे के उपलक्ष्य में हड्डियों का मुफ़्त चैकअप कैंप लगाने का ऐलान किया है,पहले भी लोगों को कई बहुमूल्य सेवाएँ मुफ़्त में देने वाले अस्पताल ने एक बार फिर से जालंधर वासियो के लिए सुनहरा अवसर प्रदान किया है।

इंडियन ऑर्थोपीडिक एसोसिएशन द्वारा 4 अगस्त को देश भर में मनाए जा रहे बोन एंड जॉइंट डे के उपलक्ष्य में NHS हॉस्पिटल जालंधर में आज से हड्डियों का फ़्री चैकअप कैंप शुरू होगा। हॉस्पिटल के प्रमुख ऑर्थोपीडिक सर्जन व डायरेक्टर डॉक्टर शुभांग अग्रवाल ने बताया के ये कैंप 4-10 अगस्त तक चलेगा जिसमें रोज़ाना दोपहर 2-5 बजे तक ऑर्थोपीडिक डॉक्टर हड्डियों व जोड़ों की तक़लीफ से ग्रस्त रोगियों का मुफ़्त चैकअप करेंगे । उन्होंने बताया कि इस कैंप में रियायती दरों पर एक्सरे व अन्य ज़रूरी टेस्ट किए जाएंगे। घुटने कूल्हे बदलने के रोबोटिक ऑपरेशन व दूरबीन से लिगामेंट के ऑपरेशन सभी रियायती दरों पर किए जाएंगे। ज़रूरतमंद लोग इस कैंप का फ़ायदा उठा सकते।