60 साल से परिवार कर रहा कांग्रेस की सेवा-15 जुलाई को दिया इस्तीफ़ा,आज पार्टी छोड़ने का किया ऐलान तो कांग्रेस अपनी साख बचाने के लिए कर रही पार्टी से निष्कासित

BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA 

पंजाब कांग्रेस के प्रधान राजा वडिंग के द्वारा जालंधर के डिप्टी मेयर हरसिमरनजीत सिंह बँटी को 6 साल के लिए

पार्टी से निकालने की चिट्ठी जारी करने पर डिप्टी मेयर बँटी ने कड़े शब्दों में निंदा की है,बँटी ने कहा कि उन्होंने 15 जुलाई को ही पार्टी को चिट्ठी लिखकर पार्टी छोड़ने का ऐलान किया था,उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक रिंकू से परेशान होकर उन्होंने पारटी को चिट्ठी लिखकर इस्तीफ़े की पेशकश की थी पर पार्टी ने 15 तारीख़ से लेकर आज तक इस्तीफ़ा मंज़ूर नहीं किया। बँटी ने कहा कि आज उन्होंने पार्टी को चिट्ठी लिखकर पार्टी छोड़ी तो जल्दबाज़ी में कांग्रेस के प्रधान ने पार्टी की साख बचाने के लिए चिट्ठी जारी कर उन्हें पार्टी से निकाल दिया। जबकि वो तो पहले से पार्टी छोड़ चुके है,बँटी ने कहा कि पार्टी ने अगर उन्हें निकालना था तो 15 जुलाई को भेजी उनकी चिट्ठी पर कारवाई क्यों नहीं की? वही जालंधर के डिप्टी मेयर ने कहा कि पिछले 60 सालो से उनके परिवार में पार्टी की सेवा की थी।