RAID” चौंक सूदा में कैलाश बर्तन भंडार और कैलाश मैटल कंपनी पर P-GST विभाग की, बिजनैस रिकार्ड ज़ब्त

BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA

केंद्र सरकार से मिलने वाला 14% शेयर बंद होने के बाद तेजी से खाली हो रहे पंजाब के सरकारी खजाने को भरने में लगा P-GST विभाग लगातार टैक्स चोरी की शिकायतों का संज्ञान ले रहा है। वीरवार को ETC कमल किशोर यादव के निर्देश पर डिप्टी कमिश्नर ऑफ स्टेट टैक्सस परमजीत सिंह की निगरानी में असिस्टेंट कमिश्नर शुभी आंगरा ने अपनी टीम के साथ जालंधर के चौंक सूदा स्थित कैलाश बर्तन भंडार और कैलाश मैटल कंपनी पर आज दोपहर दस्तक दी। जानकारी के मुताबिक संभावित टैक्स चोरी की सूचना के आधार पर की रेड के दौरान दोनों फर्म का बिजनैस रिकार्ड अपने कब्जे में लेकर स्टॉक का आंकलन किया गया। खास बात यह कि इस दौरान whatsapp chat आदि होने वाली व्यपारिक लेन-देन का पता लगाने के लिए CGST टीम ने फर्म संचालकों के मोबाइल तक कब्जे में ले लिए गए जिसके बाद फर्म संचालकों के माथे पर पसीने की लकीरें साफ़ देखने को मिली। रेड
टीम में स्टेट टैक्स ऑफिसर धर्मेंद्र, मनीष गोयल, पवन तथा इंस्पेक्टर शिव दयाल, कावेरी शर्मा, रिम्पी, इन्दरबीर समेत सिमरन प्रीत शामिल थे। सुश्री शुभी ने बताया कि दोनों फर्म बिना बिल माल की सेल और पीतल की ट्रेडिंग करते पाए गए हैं। आंकलन के बाद दोनों फर्म को दंडित किया जाएगा।