सिद्दू मूसेवाल के क़ातिलों को किसकी हवेली में मिली थी शरण,पढ़ें

BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA 

पंजाब के मशहूर गायक सिद्दू मूसेवाल की हतया करने वाले हतयारे गैंगसटरो को अमृतसर में अटारी के पास एक गाँव की हवेली में घेर लिया गया है जहां दो गैंगसटरो को पुलिस ने एंकाउंटर में मार दिया है तो अभी ओर गैंगसटर हवेली में होने की संभावना है। पुलिस ने मननू ओर रूपा को एंकाउंटर कर दिया है जिन्होंने पहली गोली सिद्दू मूसेवाल को मारी थी। इसी बीच जाँच में पता चला है कि जिस हवेली में गैंगसटर छिपे है वो वही के एक दूध वाले बलविंदर नाम के व्यक्ति की बताई जा रही है। दूध वाले की हवेली में गैंग सटर कैसे घुसे ये अभी जाँच का विषय है कि इसमें दूध वाले हवेली के मालिक की क्या भूमिका है। फ़िलहाल डीजीपी पंजाब गौरव यादव मौक़े पर पहुँच चुके है।