BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA
विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने के मामले में चर्चा में आए ओपन वीज़ा के मालिक सोनू कैरो उर्फ़ सुदेश कुमार निवासी सफीपुर ने पहले पीड़ितों को दुबई भेजने से पहले ठगा ओर बाद में दुबई पहुँच कर भी। जालंधर सहित होशियारपुर में भी ओपन वीज़ा के मालिक सोनू कैरो के खिलाफ जमकर हंगामा हो रहा है। पीड़ितों ने बताया कि जालंधर के VASAL MALL में OPEN VISA के मालिक सोनू कैरो निवासी सफीपुर के पास गए थे जहां उन्होंने दुबई का वीज़ा लगवा दिया। जिसके बाद दुबई में पहले तो कामकाज नहीं दिलवाया ओर बाद में वहाँ गए युवकों की आई डी बनवाकर उनके नाम पर 50-50 लाख रुपए लोन अपलाई करवा दिया। जिसके बाद पीड़ितों को इसकी भनक लगी कि लोन के सारे पैसे एजेंट के खाते जाएँगे तो उन्होंने विदेध शुरू कर दिया। विरोध होता देख टरैवल एजेंट कैरो ने दुबई गए सभी युवकों के वीजे कैंसल करवा दिए। दुबई बैठे युवकों के परिजनों ने होशियारपुर दसूहा ओर जालंधर में कई जगह ओपन वीज़ा के मालिक सोनू कैरो निवासी सफीपुर के खिलाफ प्रदर्शन किया।