BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA
पंजाब सरकार ने एक बार फिर से जनरल समाज के लोगों के लोगों के साथ धोखा किया है,चुनावों से पहले बढ़े बढ़े वायदे कर वोटरों को लुभाने के बाद जीत हासिल करते ही वोटरों को करारा झटका लगातार दिया जा रहा है। अब पंजाब में मुफ़्त 600 यूनिट बिजली पर भी सरकार ने जनरल कैटेगरी को मुफ़्त ना देने का फ़ैसला लिया है।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मुफत बिजल पर नए आदेश जारी किए हैं, स्कीम में सरकार ने कुछ शर्तें हटा दी हैं। जिसके कारण जनरल केटेगरी के लोगों को भारी झटका लगा है। जनरल कैटेगरी के केवल गरीबी रेखा से नीचे परिवारों को ही हर हाल में 600 यूनिट मुफ्त मिलेंगी। जबकि SC, BC और फ्रीडम फाइटर फैमिली को हर बिल में 600 यूनिट मुफ्त मिलेगी। इसके लिए सरकार ने विभाग के प्रमुख सचिव को पत्र भेज दिया है। चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी ने वादा किया था कि सरकार बनी तो हर घर को हर महीने 300 यूनिट मुफ्त देंगे। सरकार बनने पर इसे एक जुलाई से लागू कर दिया गया। जिसमें SC, BC और फ्रीडम फाइटर को फायदा होगा । उनका कनेक्शन चाहे जितने भी किलोवाट का हो , उन्हें हर हाल में 600 यूनिट बिजली फ़्री है।