पंजाब ड्रग इंस्पेक्टर बबलीन कौर गिरफ़्तार,कभी बढ़िया कारगुज़ारी में था नाम इसका

BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA 

कभी बढ़िया कारगुज़ारी के लिए जानी जाने वाली ड्रग इंस्पेक्टर बबलीन कौर को रिश्वत के मामले में गिरफ़्तार किया गया है। हालाँकि पंजाब के जालंधर सहित कई ज़िलों में ड्रग इंस्पेक्टर ओर उनके सहायक एक ही सीट पर सेटिंग से चिपके हुए है। जिस कारण रिश्वतख़ोरी निरंतर बढ़ रही है।

गुरदासपुर एवं पठानकोट जिले की ड्रग इंस्पैक्टर बबलीन कौर का सामने आया है। बबलीन कौर पर ड्रग लाईसैंस जारी करने के एवज में लाखों रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप लगे हैं। यह कारवाई मुख्यंत्री भगवंत मान द्वारा जारी की गई एंटी क्रपशन हैल्पलाईन पर दी गई शिकायत के आधार पर की गई।

न्यू अमृतसर क्षेत्र में रहने वाली बबलीन कौर के घर पुलिस छापामारी करने पहुंची थी। इस दौरान पुलिस ने घर में उसकी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिली। बताया जा रहा है कि ड्रग इंस्पेक्टर गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी में छिपी हुई थीं। खबर मिलते ही पुलिस ने यूनिवर्सिटी पहुंचकर बबलीन कौर को गिरफ्तार कर लिया।

 

बता दें कि, बबलीन कौर पर आरोप है कि उनके अधीनस्थ कार्यरत एक दर्जा चार कर्मचारियों ने मेडिकल स्टोर संचालक को लाइसेंस जारी करने की एवज में रिश्वत की मांग की थी। बताया जा रहा है कि दर्जा चार कर्मचारी से पुलिस ने जब पूछताछ की तो उसने बबलीन का नाम लिया है। पुलिस बबलीन को कुछ देर बाद अमृतसर के सिविल अस्पताल लाएगी, जहां उनका मेडिकल करवाया जाएगा।