BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA जालंधर आए पंजाब के सीएम भगवंत मान का विरोध करने की सोचकर आए पंजाब भर कच्चे अध्यापकों ने सीएम के साथ मिलकर मिले आश्वासन के बाद विरोध का कार्यक्रम टाल दिया। सीएम पंजाब मान ने कच्चे अध्यापकों को जालंधर में मिलकर आश्वासन दिया कि
आने वाली कैबिनेट मीटिंग में उनका हल आवश्य किया जाएगा। अध्यापकों को विभाग में पक्के करने का प्रोसेस चल रहा है तथा उनकी तनख़्वाह में बढ़ौतरी के लिए विभाग पूर्ण ज़ोर पर काम कर रहा है। भगवंत मान ने कच्चे अध्यापकों को भरोसा दिलाया कि उनकी तनभमें बढ़ोतरी जल्द की जाएगी । बीते दिन कच्चे अध्यापक यूनियन के प्रधान अजमेर ओल्ख ने जालंधर आए केजरीवाल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया था पर जालंधर के एडीसी जनरल मेजर अमित सरीन ने उनको भगवंत मान के साथ मीटिंग करवाने का आश्वासन दिया। जो आश्वासन पूरा होने के बाद अध्यापकों ने केजरीवाल के विरोध करने की बात टाल दी जिसके बाद सीएम पंजाब ने अध्यापकों से मीटिंग की।