BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA
पंजाब में सत्ता का नशा आम आदमीं पार्टी के कार्यकर्ताओं से सँभाला नहीं जा रहा। कभी ट्रांसपोर्ट मंत्री गाड़ियों पर
चढ़कर स्टंट मारते नज़र आते हैं तो कभी उनके विधायकों के बुरे कामों के चर्चे सिर चढ़कर बोल रहे है। पंजाब के अमृतसर में आम आदमीं पार्टी के पार्षद पुत्र ने गोलिया चलाकर युवक की हतया कर दी। पीड़ित पक्ष पुलिस को बार बार हतया से पहले फ़ोन करके बताया पर थाने के इंस्पेक्टर ने कोई कदम नहीं उठाया।
यह सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद पुलिस की मजूदगी में हुआ झगड़ा पुलिस तमाशा देखती रही। पुलिस अधिकारियों ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर जांच की शुरू ।अमृतसर पुलिस कमिश्नर घटनास्थल पर दौरा करने पुहंचे। वही पीड़ित परिवारों का कहना है कि पुलिस की मजूदगी में चली गोलियां। हॉस्पिटल में में राजा नाम के युवक की हुई मौत दूसरे साथी ऋषि की हालत नाजुक बताई जा रही है। अमृतसर में आज सुल्तानविंड रोड के 100 फूटी रोड इलाके में दुकान के कब्जे को लेकर वार्ड के पार्षद ने किरायेदारों पर गोलियां चला दी पार्षद का नाम है गुरबचन सिंह बब्बा बताया जा रहा है जो नवजोत सिंह सिद्धू के खास रह चुके है। और अब आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं ।
अमृतसर में लगातार दिन व दिन क्राइम बढ़ता जा रहा है गैंगस्टरों या लुटेरों के मनो में कानून का जरा सा भी ख़ौफ़ नही रहा यह लोग शरेआम गोलियां चला कर फरार हो जाते हैं। वही इसी के चलते एक परिवार का सददस्य अपनी जिंदगी से हाथ धो बैठा। वह भी पुलिस की मजूदगी में मामला अमृतसर में एक दुकान के अवैध कब्जे को लेकर हुआ झगड़ा जहां पर वार्ड नंबर 45 के पार्षद गुरबचन सिंह बब्बा ने दुकान पर जाकर फायरिंग कर दी दुकानदार का कहना है कि वह उन्हें जान से मारने की नियत से ही आए थे और उनके पास रिवाल्वर और पिस्तौल देखकर उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना भी दी कि यहां पर वह लोग पिस्तौल लेकर आए हैं और वह जल्द से जल्द वहां पहुंचे लेकिन पुलिस वहां नहीं पहुंची उसी बीच पार्षद ने उन पर फायरिंग करनी शुरू कर दी जिसमें दो व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हुए इसके साथ ही दो-तीन लोग और जख्मी हुए उनका कहना है कि वह तेजधार हथियार भी साथ लेकर आए थे जिनके साथ उन्होंने उन पर वार किया पर घायल हुए गुरप्रीत राजा और ऋषि चौधरी को अमृतसर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया गुरप्रीत सिंह राजा की मौत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि यह पार्षद अब आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं और और उसी दम पर वह गुंडागर्दी करते हैं पीड़ित लोगों ने प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाई है