बब्बू नीलकंठ की अध्यक्षता में जालंधर की टिप्पर एसोसिएशन ने किया चक्का जाम

BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA 

रेत माइनिंग बंद करने के रोष में आज जालंधर के टिप्पर एसोसिएशन के सदस्यों ने पठानकोट चौक जाम करके आम आदमीं पार्टी का विरोध किया। जालंधर के सीनियर नेता बब्बू नीलकंठ की अध्यक्षता में टिप्पर एसोसिएशन ने सरकार का पिटा सियापा किया।

पंजाब में रेत माफिया खत्म करने के लिए सरकार बड़े बड़े कदम उठा रही है। लेकिन दूसरी तरफ इसकी वजह से बहुत सारे लोग बेरोजगार भी हो रहे हैं। इसी के चलते रेत की माइनिंग बंद होने के कारण बेरोजगार हुए टिपरो के मालिक ने जालंधर के पठानकोट बायपास चौक में धरना प्रदर्शन किया। इस वजह से नेशनल हाईवे पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो चुकी है।

इस बारे में जानकारी देते ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट यूनियन के प्रधान जगजीत सिंह कंबोज ने बताया कि सरकार द्वारा कहां गया था कि माइनिंग को लेकर पॉलसी लाई जाएगी। लेकिन अभी तक ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है। जिस वजह से हमारा काम पूरी तरह से ठप हो चुका है क्योंकि नाही ठेकेदार रेता दे रहा है और ना ही बजरी जिस वजह से हमारी गाड़ियां काफी दिनों से ऐसे ही खड़ी है अगर ऐसे ही हालात रहते हैं तो 1 दिन हमारी भी किसान जैसी नौबत आ जाएगी कि हमें भी आत्महत्या करने पर मजबूर होना पड़ेगा।