राजनीतिक दबाव में पर्चा दर्ज करने पर जालंधर के ACP-SHO-ASI की ट्रांसफ़र

BURNING NEWS RAJESH SHARMA

जालंधर में राजनीतिक दबाव पुलिस पर किस कदर हावी हो चुका है इसका जीता जागता सबूत उस समय देखने को मिला जब दो दिन पहले पुलिस ने बिना जाँच के यूथ कांग्रेस के ज़िला प्रधान अंगद दत्ता पर चोरी का मामला दर्ज कर दिया। पुलिस के पर्चा दर्ज करने के बाद अंगद दत्ता ने उच्चाधिकारियों को शिकायत भेज उन पर झूठा मामला दर्ज कर दिया। जिसके बाद पुलिस के उच्चाधिकारियों ने जाँच के बिना यूथ कांग्रेस के प्रधान पर मामला दर्ज करने के मामले में जालंधर सेंट्रल के एसीपी सुखदीप सिंह,थाना बारादरी के प्रभारी कमलजीत व ए एस आई बलविंदर सिंह को बदल दिया गया है। कमलजीत सिंह ओर बलविंदर को फाजिलका भेजा है तो वही एसीपी को अमृतसर ट्रांसफ़र कर दिया गया है।