BURNING NEWS RAJESH SHARMA
केंद्र सरकार के आदेशों पर पंजाब में जल्द ही बिजली के स्मार्ट मीटर लगाए जाएँगे। जो बयान आज बिजली विभाग के मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने दिए। सूचना के अनुसार एक बयान में साफ़ कहा गया है कि जल्द ही पंजाब में घरों के बाहर स्मार्ट चिप बिजली के मीटर लगाए जाएँगे। इन मीटरो का सारा रिकार्ड्स आपके मोबाइल पर भी होगा। उन्होंने कहा कि आपके मीटर से अगर कोई आपकी बिजली चोरी करता है तो उसकी जानकारी आपके मोबाइल पर ही आ जाएगी। वही उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि 300 यूनिट मुफ़्त बिजली पर भी काम हो रहा है जो जल्द पंजाब की जनता को ये मुफ़्त की सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि पंजाब में बिजली संकट नहीं है झारखंड से कोयले की ख़रीदारी जारी है।