माडल टाउन के मशहूर कपड़े शोरूम मालिक ओर पत्नी पर मामला दर्ज,दोनों फ़रार

BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA
अमेरिकन वीजा लगे पासपोर्ट धारक अर्बन युवक की घर बैठे विलेज गर्ल की पहले पेपर मैरिज करवाने और उसका फिर फर्जी मैरिज सर्टीफिकेट बनवाकर विलेज गर्ल को केनेडा वीजा दिलाकर इंटरनैशनल मैरिज फ्राड को अंजाम देने के मामले में अब यहां के एक शोरुम मालिक रवि जैन की पत्नी कामाक्षी जैन समेत गर्दन नप गई है।

बर्निंग न्यूज को मिली जानकारी के मुताबिक सिटी पुलिस के थाना नई बारादरी ने जांच के दौरान दोनों को इस बेहद शातिराना ढंग से की ठगी के मामले में नामजद कर लिया है और पुलिस ने दोनों की तलाश में छापेमारी भी शुरु कर दी है। वहीं, पता चला है कि दोनों मियां-बीबी अग्रिम जानकारी मिलने पर भूमिगत हो गए हैं और पुलिस की नजर से बचते फिर रहे हैं।

केस से जुड़े लोग बताते है कि फरार चल रहे दोनों मियां-बीबी ने गत दिवस अपने वकील के जरिए गिरफ्तारी से बचने के लिए अग्रिम जमानत की अर्जी भी सैशन कोर्ट के समक्ष दायर की थी लेकिन माननीय अदालत ने अभियोजन पक्ष और शिकायतकर्ता के वकील की दलीलें सुनने के बाद अर्जी रिजैक्ट करते हुए तर्क के आधार पर अग्रिम जमानत का लाभ देने से इंकार कर दिया है।

दरअसल, मामला यह पता चला है कि जालंधर हाईट्स निवासी अंकुश चौहान पुत्र राजेश कुमार के पासपोर्ट जो 13.08.2024 तक वैध है और उस पर 10 साल का अमेरिका वीजा भी लगा हुआ है, ने विदेशी वीजा के लिए इंकम टैक्स कालोनी जालंधर स्थित एसवीएम सेल-परचेज एंड फाइनांस का संचालन करने वाले रवि जैन को संपर्क किया था।

बकौल अंकुश चौहान, वो अनमैरिड है और उसका अमेरिका का वीजा रवि जैन ने ही 3.50 लाख रुपए लेकर लगवाकर दिया था इसलिए केनेडा वीजा के लिए भी उसको संपर्क किया। आरोपी रवि जैन की पत्नी कामाक्षी जैन ने दावा किया था कि केनेडियन अंबैसी में उसकी सहेली वीजा ऑफिसर लगी है इसलिए वीजा मिलना तय होगा।

अंकुश के अनुसार साल 2018 में केनेडा वीजा मिलने पर वो वैनकुंवर एयरपोर्ट पर 13.04.2019 को पहुंचा तो बार्डर पुलिस ने उसे डिटेन करके सवाल किए और बिना कोई कारण बताए उसे डिपोर्ट कर दिया। भारत लौटने पर वकील किया और केनेडा अंबैसी से संबंधित दस्तावेज हासिल किए जिससे पता चला कि मलेरकोटला संगरूर के गांव की एक लड़की सुखप्रीत कौर बीते समय में केनेडा वीजा लेकर दाखिल हुई और उसने मेरे पासपोर्ट की कापी और मेरे नाम के साथ बना हुआ एक मैरिज रजिस्ट्रेशन दस्तावेज को पेश किया हुआ था। लड़की के मुताबिक उसने शार्तिया वीजा हासिल करने के लिए 25 लाख रुपए दिए थे।

शिकायतकर्ता अंकुश चौहान के अनुसार उसने केनेडा दाखिल होते समय खुद को अनमैरिड घोषित किया था और कहा कि मेरे इंडियन पासपोर्ट पर भी मेरा स्टेट्स अनमैरिड ही अंकित है इसलिए वहां की पुलिस ने मुझे पहले दाखिल हुई विलेज गर्ल सुखप्रीत के एफीडेविट और मैरिज रिकार्ड के आधार पर झूठ बोलने का आरोपी ठहराते हुए मुझे डिपोर्ट कर दिया था जिसके चलते सारा मामला जालंधर पुलिस के ध्यान में लाया गया था।

जानकारी के मुताबिक ठगी के शिकार युवक अंकुश चौहान ने शिकायत अब जाकर नामजद किए माडल टाउन रोड स्थित डेरा सतकरतार मार्किट में बने कलात्मक एथनिक वियर शोरुम के मालिक रवि जैन, उसकी पत्नी कामाक्षी जैन समेत मलेरकोटला, संगरुर निवासी सुखप्रीत कौर पुत्री हाकम सिंह के खिलाफ शिकायत दी थी।

जानकारी है कि प्राथमिक जांच के आधार पर सिटी पुलिस ने ठग ट्रैवल एजैंट कपिल शर्मा तथा कोरल वीजा कंपनी के संचालक केनेडियन सिटीजन विक्रमजीत सिंह औलख के खिलाफ केस दर्ज किया था लेकिन जांच के बाद अब जाकर दोनों मियां-बीबी रवि जैन व कामाक्षी जैन को भी केस में नामजद कर लिया गया है।

पुलिस के मुताबिक क्योंकि शिकायतकर्ता के वीजा लगे पासपोर्ट की कापी रवि जैन के जरिए ही लड़की के वीजा आवेदन की फाइल तक पहुंची और उसकी पत्नी कामाक्षी जैन की भी भूमिका पूछताछ में सामने आई है कि उसने पूरे मामले में क्राइम को अंजाम देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। बहरहाल, मामला पेचीदा है और केस में बंटी-बबली बनकर सामने आए रवि जैन-कामाक्षी जैन के गिरफ्त में आने के बाद सारी गुत्थी सुलझने के आसार है।